
ऊपर की ओर निफ्टी को 5150-5170 पर मजबूत बाधा मिल रही है। इसके पार होने पर 5200 का स्तर तो जरूर ही दिख जायेगा। और अगर यह 5200 के ऊपर जाकर टिक सका तो नरमी आने के मौजूदा अंदेशे मिट जायेंगे।
इस समय मेरी सलाह होगी कि बाजार से कुछ अलग रहा जाये, क्योंकि हमारे सूचकांक क्या करने वाले हैं इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल लग रहा है। इसका मतलब यह भी नहीं है कि बिकवाली (शॉर्ट) सौदे कर लें, या डिलीवरी वाले शेयरों को बेचकर निकल जायें। मध्यम अवधि का रुझान अब भी मजबूती का ही है और किसी घबराहट की जरूरत नहीं है।
सिमी भौमिक तकनीकी विश्लेषक हैं।
No comments:
Post a Comment