Tuesday, December 8, 2009

एक नरमी आ सकती है बाजार में: सिमी भौमिक



simibhaumikऐसा लगता है कि भारतीय शेयर बाजार ने फिलहाल अपना शिखर बना लिया है और अब यह कुछ नीचे जा सकता है। यह नरमी (करेक्शन) थोड़े समय के लिए ही होगी, लेकिन बाजार को इन स्तरों से कुछ दूर नीचे ले जा सकती है। अगर अभी बाजार में कमजोरी आती है तो निफ्टी 5000-4950 तक जा सकता है। लेकिन उससे पहले 5050-5030 पर बाजार को एक सहारा मिल सकता है। क्या निफ्टी 4950 के नीचे भी जा सकता है? संभव है, लेकिन अभी से एक बड़ी गिरावट का अंदेशा रखना ठीक नहीं होगा।

ऊपर की ओर निफ्टी को 5150-5170 पर मजबूत बाधा मिल रही है। इसके पार होने पर 5200 का स्तर तो जरूर ही दिख जायेगा। और अगर यह 5200 के ऊपर जाकर टिक सका तो नरमी आने के मौजूदा अंदेशे मिट जायेंगे।

इस समय मेरी सलाह होगी कि बाजार से कुछ अलग रहा जाये, क्योंकि हमारे सूचकांक क्या करने वाले हैं इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल लग रहा है। इसका मतलब यह भी नहीं है कि बिकवाली (शॉर्ट) सौदे कर लें, या डिलीवरी वाले शेयरों को बेचकर निकल जायें। मध्यम अवधि का रुझान अब भी मजबूती का ही है और किसी घबराहट की जरूरत नहीं है।

सिमी भौमिक तकनीकी विश्लेषक हैं।

No comments:

Post a Comment